Tuesday, April 20, 2010

प्लेनेट से खिले चेहरे की मुस्कान
प्लेनेट बनाते हैं खुशमिजाज
- भारती पंडित
ND
हँसमुख, वाचाल और खुशमिजाज लोग सभी की पसंद होते हैं। स्वभाव में खुशमिजाजी हो तो मुश्किल अवस्था (डिफिकल्ट सिचुएशन) में भी व्यक्ति पेशंस रख पाता है और बड़ी आसानी से स्थिति का सामना करता है।

व्यक्ति का स्वभाव व पर्सनेलिटी पूरी तरह से उसके हॉरोस्कोप में प्लेनेट की स्थिति पर डिपेंड करती है। ये योग होने पर व्यक्ति हर बात को 'लाइटली' लेते हैं, जीवन भर 'लाइवली' बने रहते हैं।

* बुध प्रधान लग्न के व्यक्ति अक्सर मस्तमौला होते हैं।

* बुध-मंगल एक साथ हों, शनि की राशि में हो तो व्यक्ति हँसमुख होता है।

* बुध-बृहस्पति परस्पर सातवें हो या बृहस्पति बुध को देखता हो तो व्यक्ति खुशमिजाज होता है।

* हॉरोस्कोप में मंगल प्रबल हो तो व्यक्ति बिना डरे साहस से स्थिति का सामना करता है।

* बुध-शुक्र साथ हो तो व्यक्ति लच्छेदार रसभरी बातें करता है।

* लग्न का बृहस्पति भी स्वभाव को अच्छा, आशावादी व खुश बनाता है।

यदि आपकी कुंडली में ये योग हैं तो बढ़िया... यदि न हो तो-

ND
* कुंडली शनि-राहु प्रधान हो तो व्यक्ति निराशावादी, उद्दंड और स्वार्थी होता है।

* चंद्रमा कमजोर हो तो रोनी सूरत रहेगी।

* शनि का लग्न हो तो दूसरों में गलतियाँ ढूँढते रहेंगे।

* केतु ठीक न हो तो उदासीन वृत्ति रहेगी।

* ऐसे में आप समूह में पसंद नहीं किए जा सकते। अत: आपको बुध-मंगल-बृहस्पति की मजबूती के और पाप ग्रहों की शांति के उपाय करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment