माँ गुजर जाने के बाद
ब्याहता बिटिया के हक में फर्क पड़ता है बहुत
छूटती मैके की सरहद माँ गुजर जाने के बाद
अब नहीं आता संदेसा मान मनुहारों भरा
खत्म रिश्तों की लगावट माँ गुजर जाने के बाद
जो कभी था मेरा आँगन, घर मेरा, कमरा मेरा
अब वहाँ अनदेखे बंधन, माँ गुजर जाने के बाद
अब तो यूँ ही तारीखों पर निभ रहे त्योहार सब
खत्म वो रस्मे रवायत, माँ गुजर जाने के बाद
आए ना माँ की रसोई की वो भीनी सी महक
उठ गया मैके का दाना, माँ गुजर जाने के बाद
वो दीवाली की सजावट, फाग के वो गीत सारे
हो गई बिसरी सी बातें, माँ गुजर जाने के बाद
शीर्षक ने उत्सुकता बढाई और रचना ने रुला दिया .जिनके पास माँ है और जिनके पास माँ नहीं है दोनों के दिल को भर देगी ये रचना
ReplyDeleteआभार
बहुत ही सुन्दर कविता।
ReplyDeletekya kahun kitna roya ye padhne ke baad....kash har maa ki umr hazaro saalon ki ho jaaye......
ReplyDelete