Monday, March 7, 2011

Women's Day

निज से मेरी पहचान हो
अस्तित्व का अब ज्ञान हो
किस हेतु मेरा जन्म है
किस निमित् मेरे कर्म है
मैं संगिनी, सहधर्मिणी
जननी भी मैं, अनुरागिणी
मैं दिव्य ज्योति समुज्जवला
मैं बुद्धि, शक्ति प्रवर्तिका
मैं समर्पिता और पतिव्रता
नारी हूं मैं ,मैं हूं वनिता





No comments:

Post a Comment